Faisla Kar Lo Tum Kiski Prastish Karoge
फैसला कर लो, तुम किसकी परस्तिश करोगे? -2 यहोवा की, जो बचाता है? या शैतां की, जो मिटाता है? तुम किसकी परस्तिश करोगे? फैसला कर लो, तुम किसकी परस्तिश करोगे? -2
मिस्र से यहोवा के पीछे चले तो यहोवा ने उनको बचाया -2 फिरौन शैतान के पीछे चला तो समंदर ने उसको मिटाया यहोवा के पीछे, चलो तो किसी भी -2 समंदर में तुम न मरोगे फैसला कर लो, तुम किसकी परस्तिश करोगे? -2
आज़ादी है चुन लो, तुम्हें आज के दिन जो भी फैसला तुम करोगे -2 यहोवा को छोड़ा तो, जी न सकोगे शैतान को चुना, तो मरोगे खुदावंद यीशु, ज़िन्दगी का खुदा है -2 तुम उसके बिना क्या करोगे? फैसला कर लो, तुम किसकी परस्तिश करोगे? -2
खुदा को चुनोगे तो ये जान लेना कि वो पाक और ग़यूर है -2 खताओं, गुनाहों की माफ़ी वो देगा सजाएं वो देता, ज़रूर है मगर वो हमेशा भलाई करेगा -2 अगर तुम गुनाह न करोगे फैसला कर लो, तुम किसकी परस्तिश करोगे? -2
फैसला कर लो, तुम किसकी परस्तिश करोगे? -2 यहोवा की, जो बचाता है? या शैतां की, जो मिटाता है? तुम किसकी परस्तिश करोगे? फैसला कर लो, तुम किसकी परस्तिश करोगे? -2 हम खुदा की प्रस्तिश करेंगे -4
Faisla Kar Lo Tum Kiski Prastish Karoge | Raja Harrison
Written & Composed by Saleem Naaz
Music by Akhtar Hussain
Vocals by Raja Harrison