Girte Ko Uthata Hai
गिरते को उठाता है, सीने से लगाता है -2 जब साथ कोई न दे, वो साथ निभाता है भला वो कौन है? वो मेरा यीशु है वो मेरा यीशु है, वो मेरा यीशु है
हर बीमार दुःखी जो उसके, दर पे आता है अपने सारे रोगों से, आराम वो पाता है -2 अन्धों को वो आँखें दे, लंगड़ों को चलाता है भला वो कौन है? वो मेरा यीशु है वो मेरा यीशु है, वो मेरा यीशु है
सब के बोझ फिकर और चिंता दूर वो करता है दिल के हर विराने में वो, खुशियाँ भरता है -2 देता है नया जीवन, मुर्दों को जिलाता है भला वो कौन है? वो मेरा यीशु है वो मेरा यीशु है, वो मेरा यीशु है
सब पापों को माफ करे, कितना ही भला है वो सबके लिये सूली पे चढ़ा, काँटों पे चला है वो -2 धोता है लहू से वो, अमृत वो पिलाता है भला वो कौन है? वो मेरा यीशु है वो मेरा यीशु है, वो मेरा यीशु है
Girte Ko Uthata Hai | Gautam Kumar
Singer – Gautam Kumar
Lyrics & Composer – Gautam Kumar
Label – G.K Worship Ministries