Gunahon Ke Daag Dhul Gaye
गुनाहों के दाग धुल गए
अब मौत का बन्धन खुल गया -2
वो जो था वो है, रहेगा सदा -2
हम उसी के ही साथ मिल गए
वो ज़माना ही कुछ और था -2
जो खुदा के प्यार से दूर थे -2
हम को तो जिसकी आस थी
उस खुदा के प्यार में मिल गए
वो जो था
इन्तज़ार रात दिन हमें -2
ऐ खुदा तेरे दीदार का -2
तेरे उस प्यार के लिए
उस खुदा के प्यार में मिल गए
वो जो था
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।