Ham Masih Ki Kalisiya
हम मसीह की कलीसिया यीशु के पीछे जायेंगे उसकी आज्ञा मानकर शैतान को हम हरायेंगे
क्रूस भारी लग रहा, पर हम उठाते जायेंगे उसकी महिमा गाते-गाते, विजय-श्री हम पायेंगे
दुनियाँ को हमने तजा-पकड़ा है दामन यीशु का दुःख उठाने सताये जाने का चला अब सिलसिला
निष्कलंक-निष्पाप होना, चाहते हैं हम प्रभु ख्रिस्त धो दो शक्ति दे दो-शक्तिमान् हो तुम प्रभु
0 Comments