Ham Masih Ki Kalisiya
हम मसीह की कलीसिया
यीशु के पीछे जायेंगे
उसकी आज्ञा मानकर
शैतान को हम हरायेंगे
क्रूस भारी लग रहा, पर हम उठाते जायेंगे
उसकी महिमा गाते-गाते, विजय-श्री हम पायेंगे
दुनियाँ को हमने तजा-पकड़ा है दामन यीशु का
दुःख उठाने सताये जाने का चला अब सिलसिला
निष्कलंक-निष्पाप होना, चाहते हैं हम प्रभु
ख्रिस्त धो दो शक्ति दे दो-शक्तिमान् हो तुम प्रभु
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।