Har Din Main Dekhun Tujhe
हर दिन मैं देखूँ तुझे प्यारे मसीहा मेरे है तमन्ना बस इतनी हर पल मिलूँ तुझसे कैसे बयाँ मैं करूँ कितना मैं तुझको चाहूँ मिल जाए बस एक तू, होंठो से यीशु नाम लूँ
ये जमीं ये आसमां सब है तेरी रचना सृष्टि की हर भाषा करती है तेरी महिमा -2
सागर से भी गहरा यीशु प्यार है तेरा आँखों में बस तू रहे देखूँ तेरा चेहरा -2
हे मेरे परमपिता धन्यवाद तुझको सदा अल्फा ओमेगा तू मेरे दिल का राजा तू -2
सागर से भी गहरा यीशु प्यार है तेरा आँखों में बस तू ही रहे देखूँ तेरा चेहरा -2