14.1 C
Shimla
Friday, June 2, 2023

Recently Added

Har Din Main Dekhun Tujhe

Har Din Main Dekhun Tujhe

हर दिन मैं देखूँ तुझे प्यारे मसीहा मेरे
है तमन्ना बस इतनी हर पल मिलूँ तुझसे
कैसे बयाँ मैं करूँ कितना मैं तुझको चाहूँ
मिल जाए बस एक तू, होंठो से यीशु नाम लूँ
ये जमीं ये आसमां सब है तेरी रचना
सृष्टि की हर भाषा करती है तेरी महिमा -2
सागर से भी गहरा यीशु प्यार है तेरा
आँखों में बस तू रहे देखूँ तेरा चेहरा -2
हे मेरे परमपिता धन्यवाद तुझको सदा
अल्फा ओमेगा तू मेरे दिल का राजा तू -2
सागर से भी गहरा यीशु प्यार है तेरा
आँखों में बस तू ही रहे देखूँ तेरा चेहरा -2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss