Kar Le Dua Tu Kar Le Dua
चमके चेहरा हरदम उसका करता है जो दुआ तूफ़ान और शोलों में भी चलकर रहे सलामत सदा मांगे जो भी, यीशु तेरे नाम से दे देता है खुदा
दुआ कर बन्दे, दुआ कर बन्दे -2
कर ले दुआ तू कर ले दुआ तू कर ले दुआ तू कर ले दुआ -2 दुआ कर बन्दे, दुआ ये जरुरी है दुआ के बगैर, ज़िन्दगी अधूरी है -2
मखमलों पे चलने वाला जमीं पे आया मिटाने मेरी हर तकलीफें -2 करके खुदको कुरबां सलीब पे रस्ता वो दिखा गया जन्नत के यीशु के नाम से दुआ में इतनी ताकत है -2 कि बिगड़ी ज़िन्दगी दुआ में संवर जाती है कर ले दुआ तू कर ले दुआ...
कभी पत्थर से पानी वो देता था कभी पानी को दवा वो करता था -2 कभी लंगड़ों को तो, कभी अंधों को कभी मुर्दों में ज़िन्दगी रवां करता था ऐ इन्सान तू तो बस एक इन्सान है -2 वो तो खुदा का बेटा होकर के भी दुआ करता था कर ले दुआ तू कर ले दुआ...
दुआ के बगैर ज़िन्दगी एक धोखा है एक झूठी ख़ुशी, हवा का झोंका है -2 दुआ ये मरते हुए की, जां बचा देता है दुआ तो बाप को, बेटे से मिला देता है दुआ कर ले आखिर किसने तुझे रोका है -2 दुआ ये छोटी बात नहीं खुदा से मिलने का मौका है कर ले दुआ तू कर ले दुआ...
Kar Le Dua Tu Kar Le Dua