14.4 C
Shimla
Friday, September 29, 2023

Kar Le Dua Tu Kar Le Dua

Kar Le Dua Tu Kar Le Dua

चमके चेहरा हरदम उसका 
करता है जो दुआ 
तूफ़ान और शोलों में भी चलकर 
रहे सलामत सदा 
मांगे जो भी, यीशु तेरे नाम से 
दे देता है खुदा 
दुआ कर बन्दे, दुआ कर बन्दे -2
कर ले दुआ तू कर ले दुआ तू 
कर ले दुआ तू कर ले दुआ -2 
दुआ कर बन्दे, दुआ ये जरुरी है 
दुआ के बगैर, ज़िन्दगी अधूरी है -2 
मखमलों पे चलने वाला जमीं पे 
आया मिटाने मेरी हर तकलीफें -2 
करके खुदको कुरबां सलीब पे 
रस्ता वो दिखा गया जन्नत के 
यीशु के नाम से 
दुआ में इतनी ताकत है -2 
कि बिगड़ी ज़िन्दगी 
दुआ में संवर जाती है 
कर ले दुआ तू कर ले दुआ...
कभी पत्थर से पानी वो देता था 
कभी पानी को दवा वो करता था -2 
कभी लंगड़ों को तो, कभी अंधों को 
कभी मुर्दों में ज़िन्दगी रवां करता था 
ऐ इन्सान तू तो बस 
एक इन्सान है -2 
वो तो खुदा का बेटा होकर के भी 
दुआ करता था 
कर ले दुआ तू कर ले दुआ...
दुआ के बगैर ज़िन्दगी एक धोखा है 
एक झूठी ख़ुशी, हवा का झोंका है -2 
दुआ ये मरते हुए की, जां बचा देता है 
दुआ तो बाप को, बेटे से मिला देता है 
दुआ कर ले आखिर 
किसने तुझे रोका है -2 
दुआ ये छोटी बात नहीं 
खुदा से मिलने का मौका है 
कर ले दुआ तू कर ले दुआ...

Kar Le Dua Tu Kar Le Dua

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss