Hey Yahowa Tune Mujhse
हे यहोवा तूने मुझसे जान से ज्यादा प्यार किया -2 मेरे खातिर सूली पर तूने -2 अपना लहू बहा दिया
माँगा जब भी मैंने तुझको प्यार से तूने दे दिया -2 हमने जब भी निहारा तुझको हंस के मुसकुरा दिया -2 मेरे खातिर सूली पर तूने -2 अपनी जान गवां दिया
प्यार के बदले मैंने तेरे प्यार को भी ठुकरा दिया -2 नादानियों को भी मेरे प्यार से तूने भुला दिया -2 माफ कर के तूने मुझको -2 अनन्त जीवन मुझे दिया