14.5 C
Shimla
Friday, June 2, 2023

Recently Added

Intzaar Karo Imaan Se

Intzaar Karo Imaan Se

इंतजार करो ईमान से
गाओ हम्द यीशु की शान से
है उसने किया जो वादा -2
पूरा करने आएगा
अब यीशु दूल्हा हमारा 
हमको साथ ले जाएगा -2
अब आखरी सांसों तक हमको 
बस चलते जाना है
सुनकर आवाज मसीहा उसमें
ढलते जाना है -2
फिर कोई गमों का सागर -2
हमको रोक न पाएगा
अब यीशु दूल्हा हमारा 
हमको साथ ले जाएगा -2
सब खुशियों और गमों में 
शुक्र खुदा का करना है
है जोर हमारा यीशु 
हमको आगे बढ़ना है -2
मुश्किल को करता आसान जो -2
यीशु साथ निभाएगा
अब यीशु दूल्हा हमारा 
हमको साथ ले जाएगा -2
मोजिस (Song Writer) तुमको मरते दम तक 
इंतजार में रहना है
मजबूत ईमान तो यीशु की 
दुल्हन का कहना है -2
पोंछेगा हर एक आंसूं वो -2
अपने पास बिठाएगा 
अब यीशु दूल्हा हमारा 
हमको साथ ले जाएगा -2

Song – Intzaar Karo Imaan Se

Gospel Singer – Prince Teja

Lyrics/Comp. – Mojis Shahpuri Ji


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss