Jab Gunahon Me Jeeta Tha

Jab Gunahon Me Jeeta Tha

जब गुनाहों में जीता था
राहों में भटका था
तूने मुझे देखा
मेरा नाम लेकर तूने
मुझको बुलाया और
एहसास मुझको दिया
कि मैं पाप के राह में चलता रहा और
नाश की और बढ़ता रहा पर
मुझको बचाने वो सूली चढ़ा और
स्वर्ग में आने का मौका दिया
मुझको बचा लिया, यीशु का लहू -4
तू ही मार्ग है, तू ही सत्य है
तू ही जीवन है यीशु मसीह -2
यीशु यीशु -2
तेरा लहू पवित्र, परिशुद्ध, परिपूर्ण है -2
तेरा लहू तेरा लहू -2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added