Jab Gunahon Me Jeeta Tha
जब गुनाहों में जीता था राहों में भटका था तूने मुझे देखा मेरा नाम लेकर तूने मुझको बुलाया और एहसास मुझको दिया कि मैं पाप के राह में चलता रहा और नाश की और बढ़ता रहा पर मुझको बचाने वो सूली चढ़ा और स्वर्ग में आने का मौका दिया
मुझको बचा लिया, यीशु का लहू -4
तू ही मार्ग है, तू ही सत्य है तू ही जीवन है यीशु मसीह -2 यीशु यीशु -2 तेरा लहू पवित्र, परिशुद्ध, परिपूर्ण है -2 तेरा लहू तेरा लहू -2