Jab Gunahon Me Jeeta Tha Lyrics (Yeshu Ka Lahu Lyrics)
जब गुनाहों में जीता था राहों में भटका था तूने मुझे देखा मेरा नाम लेकर तूने मुझको बुलाया और एहसास मुझको दिया कि मैं पाप की राह में, चलता रहा और नाश की ओर बढ़ता रहा पर मुझको बचाने वो सूली चढ़ा और स्वर्ग में आने का मौका दिया
मुझको बचा लिया, यीशु का लहू -4
तू ही मार्ग है, तू ही सत्य है तू ही जीवन है, यीशु मसीह -2 यीशु, यीशु, यीशु, यीशु
(इतिहास में ऐसा कोई नहीं
जिसने हमसे इतना प्यार किया हो
और कोई नहीं, जो पापी के लिए
अपना जान दिया हो,
हर एक मार, जो यीशु ने खाया
हर एक बूंद लहू का, जो उसने बहाया
है उस पर, बस मेरा नाम, तुम्हारा नाम
और हर उसका नाम, जो उस पर विश्वास करता है
यीशु का लहू, हमें सारे पापों और श्रापों से
मुक्त करता है, वचन कहता है
कि खुदा ही प्यार है, उसका मोहब्बत बेमिसाल है
अवर्णनीय है उसका प्यार
आसमान से भी ऊँचा
समुद्र से भी गहरा है उसका प्यार
तो आओ, आज हम सब मिलकर
उस प्यार को महसूस करें
और शुक्रगुज़ार बनके
दिल से उसका धन्यवाद करें)
मुझको बचा लिया, यीशु का लहू -4 तेरा लहू पवित्र, परिशुद्ध, परिपूर्ण है -2 तेरा लहू, तेरा लहू -2
Jab Gunahon Me Jeeta Tha Raahon Me Bhatka Tha Tune Mujhe Dekha Mera Naam Lekar Tune Mujhko Bulaya Aur Ehsaas Mujhko Diya Ki Main Paap Ki Raah Me Chalta Raha Aur Naash Ki Or Badhta Raha Par Mujhko Bachane Wo Suli Chadha Aur Swarg Me Aane Ka Mauka Diya
Mujhko Bacha Liya, Yeshu Ka Lahu -4
Tu Hi Marg Hai, Tu Hi Satya Hai Tu Hi Jeevan Hai, Yeshu Masih -2 Yeshu, Yeshu, Yeshu, Yeshu
Mujhko Bacha Liya, Yeshu Ka Lahu -4 Tera Lahu Pavitra, Parishuddh, Paripuran Hai -2 Tera Lahu, Tera Lahu -2
Jab Gunahon Me Jeeta Tha (Yeshu Ka Lahu) | House Of Jesus Ministries
Song Written, Composed & Produced by Deepika Kotecha & Pradeep Kotecha
Lead Vocals: Pradeep Kotecha, Deepika Kotecha
Backing Vocals: Swapna Sundar, Nithya, Bobby, Kamal
- Bhawar Ke Beech Me Tu Kahta Hai Tham Ja (Chattan)
- Maine Dhundha Ye Sara Jahan (Tere Jaisa)
- Is Duniyan Ke Safar Me (Man Ki Vyakulta Me)
0 Comments