4.5 C
Shimla
Friday, December 1, 2023

Jab Roshni Yeshu Ki Dil Me Utar Aati Hai

Jab Roshni Yeshu Ki Dil Me Utar Aati Hai Lyrics

जब रौशनी यीशु की 
दिल में उतर आती है 
हर शय में मुझे उसकी
सूरत नज़र आती है 
माझी का भरोसा जब 
होता है मसीहा पर 
तो डूब के भी कश्ती 
उसकी उभर आती है 
जब रौशनी यीशु की 
दिल में उतर आती है
गम अपने ही कब कम हैं 
फिर बात है क्या आखिर 
गैरों के भी गम से क्यों 
ये आँख भर आती है 
जब रौशनी यीशु की 
दिल में उतर आती है
जब उसका सहारा है 
दुश्वार नहीं रखते 
तूफान में भी मुझको 
मंजिल नज़र आती है 
जब रौशनी यीशु की 
दिल में उतर आती है

Jab Roshni Yeshu Ki Dil Me Utar Aati Hai

Singer – Jagdish Thakur

Lyrics – Rev. Ahsan Masih

Recorded at – CARAVS Studio, Jabalpur, M.P. Inida

lyricsa (hindi christian song lyrics)

क्या लिरिक्सा आपके लिए एक उपयोगी संसाधन है?

हम आपको बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत हैं, कृपया YouTube पर भी हमारा समर्थन करें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss