Jab Se Pyaara Yeshu Aaya
जब से प्यारा यीशु आया
मेरा जीवन बदल गया
जब से मैंने उसे पाया
मेरा जीवन बदल गया
मुझे गमों और मुसीबतों में
सहारा देकर (सहारा देकर)
मेरे पापों का बोझ लेकर
अपने ऊपर (अपने ऊपर)
क्रूस पर खून बहाया
मेरा जीवन बदल गया
इस जहाँ की गन्दगी से
मुझे छुड़ाया (मुझे छुड़ाया)
जान देकर, मुझे गुनाहों से
है बचाया (है बचाया)
तब से दिल, मेरा मन, मेरी काया
मेरा जीवन बदल गया
मुझे खरीदा है मसीह ने
खून देकर (खून देकर)
मैं हूँ उसका मेरा न कोई
सिवाय उसके (सिवाय उसके)
पुत्र ने है पिता से मिलाया
मेरा जीवन बदल गया
रात काली, बीत गई
हुआ सवेरा (हुआ सवेरा)
सुबह का तारा देखो चमका
यीशु मेरा (यीशु मेरा)
इसलिये मैंने यह गीत गया
मेरा जीवन बदल गया
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।