Jaun Kahan Tera Dwar Chhod Main
जाऊं कहाँ तेरा द्वार छोड़ मैं -2 प्रभु येसू प्यारे -2 आओ दर्शन भिक्षा दे दो -2 चरन पड़ा हूँ तिहारे -2
भव सागर में जीवन नैय्या डगमग डगमग डोले निर्बल हूँ मेरा हाथ पकड़ लो -2 आजा मेरे सहारे -2
तुझ को ये दुःखयारी दुनियां रो रो आज पुकारे जीवन की मुस्कान तुम्हीं हो -2 आजा मीत हमारे -2
क़दम क़दम पर अंधियारी है सूझत नाहीं मोहे जीवन की तू ज्योत जला जा -2 जीवन के उजियारे -2
Jaun Kahan Tera Dwar Chhod Main
Singer – Jagdish Thakur
Lyrics – Rev. Ahsan Masih
Recorded at – CARAVS Studio, Jabalpur, M.P. India.