Jhoom Jhoom Kar Aao
झूम झूम कर आओ नाचो और गाओ तालियाँ बजाओ आनंद मनाओ -2
यीशु के नाम में आओ तुम ताल से तालियाँ बजाओ तुम झूम-झूम कर आओ तुम नाचो और गाओ तुम -2 प्रभु में आनंद मनाओ हो हो राजाओं का राजा प्रभुओं का प्रभु वो है यीशु मसीह हालेलूय्याह, हालेलूय्याह हालेलूय्याह, हालेलूय्याह हालेलूय्याह, हालेलूय्याह हालेलू, हालेलूय्याह यीशु के नाम में आओ तुम ताल से तालियाँ बजाओ तुम -2
पिता का बेटा है वो स्वर्ग से आया है वो -2 क्रूस पर मरकर, क्रूस पर मरकर क्रूस पर मरकर मृत्यु से मृत्यु से उठा है वो -2 यीशु के नाम में आओ तुम ताल से तालियाँ बजाओ तुम -2
यीशु के नाम में है मुक्ति यीशु के आत्मा में है शक्ति -2 यीशु के लहू में, यीशु के लहू में यीशु के लहू में है क्षमा उसके घावों में चंगाई -2 यीशु के नाम में आओ तुम ताल से तालियाँ बजाओ तुम -2
Jhoom Jhoom Kar Aao
Written and Composed by : Dominic Fernandes
Singer : Moksha
0 Comments