Jyoti Jagat Ki Andhkar Me Hai Chamki
ज्योति जगत की अंधकार में है चमकी आँखों को खोल के देखूं सुन्दरता तेरी मन में प्रीत जगाए आशा जीवन में संग तेरे
आराधना मैं करता सम्मुख तेरे झुककर होंठों से मैं कहता, तू प्रभु है तू हजारों में है सुन्दर सिर्फ तू है योग्य मेरे लिए अद्भुत, यीशु तू
राजाओं का राजा ऊँचा तेरा नाम स्वर्ग में महिमावान जगत में आया, जिसे तूने बनाया प्रेम के खातिर हुआ कुर्बान
आराधना मैं करता सम्मुख तेरे झुककर होंठों से मैं कहता, तू प्रभु है तू हजारों में है सुन्दर सिर्फ तू है योग्य मेरे लिए अद्भुत, यीशु तू
मैं कैसे समझूँ, जो तूने किया पापों को मेरे, है क्रूस पर लिया -2 नाम यीशु का लो, पाओ नज़ात -4 मैं कैसे समझूँ, जो तूने किया पापों को मेरे, है क्रूस पर लिया आराधना मैं करता सम्मुख तेरे झुककर होंठों से मैं कहता, तू प्रभु है तू हजारों में है सुन्दर सिर्फ तू है योग्य मेरे लिए अद्भुत, यीशु तू
Jyoti Jagat Ki Andhkar Me Hai Chamki