16.4 C
Shimla
Thursday, September 28, 2023

Kho Jaun Main Tere Pyar Ki Gehrayi Me

Kho Jaun Main Tere Pyar Ki Gehrayi Me Lyrics

खो जाऊं मैं तेरे प्यार की 
गहराई में हर पल प्रभु -2 
मीठी सी तेरी बातों में 
पाऊं मैं खुद को प्यारे यीशु -2 
इबादत करूँ मन में बसे 
दिल से तुम्हें खुदावंद प्रभु -2 
खो जाऊं मैं तेरे प्यार की 
गहराई में हर पल प्रभु
संसार की शोहरत से भी 
सुन्दर है तेरा नाम 
महकती मधुबन से भी 
मधुर है तेरा नाम -2 
बन के अर्पण सदा तेरी 
करूँ मैं आराधना -2 
खो जाऊं मैं तेरे प्यार की 
गहराई में हर पल प्रभु
अँधेरा था मेरे जीवन में 
चिराग बन के आया है तू -2 
आँसू मेरे क़दम चूमे तेरा
तू ही मेरा सहारा प्रभु -2 
तेरी कृपा में है नित्य जीवन
हर क़दम में उम्मीद है -2 
खो जाऊं मैं तेरे प्यार की 
गहराई में हर पल प्रभु -2 

Kho Jaun Main Tere Pyar Ki Gehrayi Me

KHO JAON MAIN (KAMANEEYAMAINA in HINDI) | A Pranam Kamlakhar Musical | Anweshaa | Joshua Shaik

Written & Produced: Bro. Joshua Shaik, Passion For Christ Ministries

Singer: Anweshaa

Music: Pranam Kamlakhar

Tune: Sis. Kavitha Shaik

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss