Khushiyon Ke Phool Khil Uthe
ख़ुशियों के फूल खिल उठे, जब आ गया मसीह आशाओं के दीपक जले, जब आ गया मसीह
वो रात क्या ही ख़ूब थी, समां था क्या अजब सुहानी क्या घड़ी वो थी, मसीह तू आया जब तेरे फ़ज़ल से ही हमें, मुक्ति की राह मिली आशाओं के दीपक जले, जब आ गया मसीह
एक चरनी में गौशाले की, तेरा हुआ जनम हमारे वास्ते सदा, तूने उठाये ग़म आख़िर सलीब पर मरा, दी हमको ज़िन्दगी आशाओं के दीपक जले, जब आ गया मसीह
अब आजा मेरे पास तू, है मेरी इल्तिजा इस दिल को कर क़ुबूल तू, और इसमें रह सदा अब तेरा मेरा साथ ये, छूटेगा ना कभी आशाओं के दीपक जले, जब आ गया मसीह
Khushiyon Ke Phool Khil Uthe
Singer – CARAVS Choir
Lyrics – Rev. Ahsan Masih
Music – Vasant Timothy
Recorded at – CARAVS Studio, Jabalpur, M.P. India.