14.4 C
Shimla
Friday, September 29, 2023

Kidhar Ja Rahe Ho Aye Logo

Kidhar Ja Rahe Ho Aye Logo

किधर जा रहे हो ऐ लोगो
जरा ध्यान दो इस तरफ़
लगा लो एक गोता तुम भी
जीवन जल की नदी में
ये ऐसी नदी है
जिसमें कोई गंदगी नहीं है
तुम डूब भी जाओ इसमें
ये आँखों से दिखती नहीं है
यही से मिला मुझको जीवन
जब डूबा था इसमें कभी मैं
नदी कलवरी से बही ये
लहू ही लहू से भरी थी
बस एक मरने से उसके
बची ज़िंदगी है सभी की
अगर काश तुम इस लहू की
कीमत को पहचान जाओ
जीना न फिर बेबसी से
जीवन है यीशु मसीह
नदी आज भी तुम्हारे
है बीच में बह रही
गोता लगाकर तो देखो
है तुम से ये कह रही
बताओ क्यों प्यासे खड़े हो
क्यों पाप में तुम पड़े हो
ज़िद छोड़कर आज तू अपनी
अपना लो कुछ ज़िदगी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss