Kya De Sakta Hun
क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ
कहता तुझे बस शुक्रिया
क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ
कहता तुझे बस शुक्रिया
तुझमें ही मेरी सुबह, तुझमें ही हर शाम
तुझसे ही करता शुरू, हर कोई काम -2
शुक्रिया करता हूँ मैं, ले के तेरा नाम
आदर और धन्यवाद आज तेरे नाम
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया तेरा
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया येशू तेरा
सारी दुनियाँ तेरी है
सब कुछ तूने रचाया है -2
मुझको भी तूने बनाया है
तेरे जैसा किया है
क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ
कहता तुझे बस शुक्रिय -2
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया तेरा
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया येशू तेरा
तुझमे ही मेरी सुबह
तुझमे ही मेरी हर शाम -2
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया तेरा
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया येशू तेरा