14.4 C
Shimla
Friday, September 29, 2023

Kyon Tujhko Main Na Chahun Tu Meri Zindagi Hai

Kyon Tujhko Main Na Chahun Tu Meri Zindagi Hai

क्यों तुझ को मैं न चाहूँ 
तू मेरी ज़िन्दगी है 
क्यों तुझको मैं न पूजूँ 
तू मेरी बंदगी है -2 
आ आ आ... आ आ आ...
क़दीम-उल-अयाम से ही 
तू मेरा बादशाह है -2 
कि उम्र भर चलूँ मैं 
तू मेरा रास्ता है -3
क्यों तुझ को मैं न सोचूं 
तू मेरी रास्ती है -2 
आ आ आ... आ आ आ...
होता हूँ खुद मैं पीछे 
करता हूँ तुझको आगे -2 
हिकमत तू अपनी दे दे 
अपने पैहम से भर दे -3 
क्यों तुझ को मैं न मांगूं 
तू मेरी हर ख़ुशी है -2 
आ आ आ... आ आ आ...
फूलों के लब पे नगमें 
कलियों के भी तराने -2 
महबूब मेरा यीशु 
मैं हूँ तेरा दीवाना -3 
क्यों तुझको मैं न ढूंढूं
तू मेरी मुख़्लिस है -2 
आ आ आ... आ आ आ... 

Kyon Tujhko Main Na Chahun Tu Meri Zindagi Hai

उर्दू शब्दों के अर्थ ( Source : https://www.rekhtadictionary.com)

क़दीम-उल-अयाम – अगला समय, पूर्वजों का दिन, पुराना ज़माना

रास्ती – सच्चाई, सदाक़त, सरलता, सीधापन, सत्यता, सदाचार, नेककिरी

मुख़्लिस – निष्ठावान, श्रद्धा रखने वाला, गंभीर, बिना गरज़, जिसमें कोई बनावट न हो, निश्छल, सद्भावक, सच्चा दोस्त, वफ़ादार, खरा, सच्चा, नेकनीयत, वास्तविक, यथार्थ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss