Main Aata Hun Tere Paas

Main Aata Hun Tere Paas

मैं आता हूँ तेरे पास, 
प्रभु यीशु मेरे मसीह 
मेरे पापों के लिए ही, 
उद्धार दे दे मसीह -2 
स्वर्गीय धाम छोड़ के आया, 
उद्धार देने मुझे -2 
चरणों में तेरे मैं आता, 
तुझको ये दिल देता मसीह -2 
मुझे पापों से छुड़ाने, 
लहू क्रूस पर बहा दिया -2 
कितना गहरा प्यार किया है, 
मैं भुला न सकूँगा मसीह -2 
स्वीकार कर प्रभु मुझको, 
अपने राज्य में ले ले -2 
आ जा तू मेरी ज़िन्दगी में, 
मेरी ज़िन्दगी तेरी मसीह -2

Main Aata Hun Tere Paas

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added