Main Mareez Hun Tu Hakeem Hai Lyrics
मैं मरीज़ हूँ, तू हकीम है -2
दे दवा मुझे, तू करीम है
ग़म-ए-दर्द ये, ला-'इलाज है -2
दे शिफ़ा मुझे, तू रहीम है
मैं मरीज़ हूँ, तू हकीम है -2
तेरा क़हर तो, पल भर का है
तेरी रहमतें, तो अज़ीम हैं -2
मैं हक़ीर हूँ, तू हलीम है -2
दे दवा मुझे, तू करीम है
मैं मरीज़ हूँ, तू हकीम है -2
तेरा प्यार ही, मेरी ज़िन्दगी
तेरी मर्ज़ी, मेरी बंदगी -2
बेमज़ा हूँ मैं, तू शरीन है -2
दे दवा मुझे, तू करीम है...
Main Mareez Hun, Tu Hakeem Hai -2
De Dawa Mujhe, Tu Kareem Hai
Gam-E-Dard Ye, La-Ilaaj Hai -2
De Shifa Mujhe, Tu Raheem Hai
Main Mareez Hun, Tu Hakeem Hai -2
Tera Qahar To, Pal Bhar Ka Hai
Teri Rehmaten, To Azeem Hain -2
Main Hakeer Hun, Tu Haleem Hai -2
De Dawa Mujhe, Tu Kareem Hai
Main Mareez Hun, Tu Hakeem Hai -2
Tera Pyaar Hi, Meri Zindagi
Teri Marzi, Meri Bandagi -2
BeMaza Hun Main, Tu Shareen Hai -2
De Dawa Mujhe, Tu Kareem Hai...
Main Mareez Hun Tu Hakeem Hai | Emanuel Sidhu
Lyrics : Pr. Munir Masih
Singer/Composition : Emmanuel Sidhu
हकीम = वैद्य या डॉक्टर, उपचारक
करीम = कृपालु, दयालु, करम या दया करनेवाला, उदार, नेक, क्षमाशील
ला-‘इलाज = जिसकी चिकित्सा न हो सके, अचकित्स्य, ला-दवा, नाचार, मायूस, असाध्य, दुष्कर
हक़ीर = घटिया, तुच्छ, तिरस्कृत, ओछा, साधारण, मामूली, महत्त्वहीन
हलीम = गंभीर और कोमल स्वभाव वाला, जिसमें सहनशीलता हो, सहनशील
बेमज़ा = निस्वाद, नीरस, बेस्वाद, फीका, बदज़ाइक़ा, आनंदरहित, बेलुत्फ़, उद्दंड, परेशान, बेज़ार, नाराज़, दुखी, बीमार, नासाज़, रोगी
शरीन = मीठा, प्रिय
0 Comments