Man To Prabhu Ka Mandir Hai
मन तो प्रभु का मन्दिर है तन अपना दान करो अपने प्रभु की सेवा में सब अपना दान करो
है याद तुम्हें जन्मे थे तुम पाप के सागर में और पाने तुम्हें आया वह पाप के सागर में उस प्यारे प्रभु के नाम के लिए कुछ अपना दान करो
कल तुम जो भटकते थे अन्जान सी राहों में यीशु तुमको बचा लाया अपनी प्यार की बाहों में जो भी मिला है, प्रभु में तुम्हें औरों को दान करो
अन्धकार से जीवन में वह रोशनी ले आया उस रोशनी में हमने एक मार्ग नया पाया जीवन तुम्हारा है उसका जीवन बलिदान करो