Man To Prabhu Ka Mandir Hai

Man To Prabhu Ka Mandir Hai

मन तो प्रभु का मन्दिर है
तन अपना दान करो
अपने प्रभु की सेवा में
सब अपना दान करो
है याद तुम्हें जन्मे थे
तुम पाप के सागर में
और पाने तुम्हें आया
वह पाप के सागर में
उस प्यारे प्रभु के नाम के लिए
कुछ अपना दान करो
कल तुम जो भटकते थे
अन्जान सी राहों में
यीशु तुमको बचा लाया
अपनी प्यार की बाहों में
जो भी मिला है, प्रभु में तुम्हें
औरों को दान करो
अन्धकार से जीवन में
वह रोशनी ले आया
उस रोशनी में हमने
एक मार्ग नया पाया
जीवन तुम्हारा है उसका 
जीवन बलिदान करो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added