Masih Bina Jeena Bekar Hai
मसीह बिना जीना बेकार है
वो ही मेरे जीवन का आधार है
जीना मसीह है, मरना नफा है -2
ये जीवन तैयार है
मसीह बिना जीना बेकार है
वो ही मेरे जीवन का आधार है -2
मैं मसीह के साथ, चलने लगा
मैं मसीह में हूँ, मसीह मुझ में है -2
(क्योंकि) आत्मा बिना जीना बेकार है
वो ही मेरे जीवन का आधार है -2
जीना मसीह है, मरना नफा है...
क्रूस उठाके मैं, चलने लगा -2
मेरा दूल्हा, यीशु मसीहा -2
क्रूस उठाके चलना मेरा काम है
अन्त में स्वर्ग में विश्राम है -2
जीना मसीह है, मरना नफा है...
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।