Mera Bal Nahin Sirf Teri Kripa
मेरा बल नहीं, सिर्फ तेरी कृपा कुछ मेरा नहीं, सब कुछ तूने दिया माँ बनकर पालन पोषण किया बचपन से मेरा साथी बना
खोया हुआ था मैं, उठाई तेरी कृपा टूटे हृदय का, तू सहारा बना खून बहाकर, मुझे मोल लिया जान देकर, मेरा प्रेमी बना
मैं बंजर भूमि था, फसल दी तेरी कृपा बीज तूने बोकर, सौ गुना फल दे दिया हाथ सा बादल, अपरंपार बारिश बना उपजाऊ भूमि में, कठिनाई तूने दिया
आभारी दिल के साथ जीयूँगा मैं तेरे ही यादों में अर्पण करूंगा ये जीवन मैं तेरी ही सेवा में ये जिंदगी गुजरेगी तेरी कृपा में
Song : Mera Bal Nahin Sirf Teri Kripa
Singer : Ankur Masih
Lyrics/Composer : Rev Dr. Raja Wilson