Mera Yeshu Hai Kitna Mahan
मेरा यीशु है कितना महान् उसके जैसा कोई है कहाँ उसके चरणों में सिजदा करूँ वही तो है मेरा खुदा -2 हा हाल्लेलूय्याह -3
तूने रचाए धरती आसमां अपने एक शब्द के द्वारा तूने सजाए चारों ओर दिशा अपनी सामर्थ के द्वारा क्या है इंसा जो तू उसे याद करे क्या है इंसा जो तू उसे प्यार करे -2
तू है पवित्र यहोवा अलशद्दाई तू है शालोम यहोवा अदोनाई तेरी इच्छा से तूफान उठे तेरी आज्ञा से आंधी थम जाए क्या है इंसा जो तू उसे याद करे क्या है इंसा जो तू उसे प्यार करे -2