Tere Bin Ye Naiyya Meri
तेरे बिन, तेरे बिन, तेरे बिन तेरे बिन ये नैय्या मेरी डोले है बीच भँवर में -2 यीशु आ, यीशु आ अब आ भी जा खोया हूँ घोर नगर में -2
पानी पे चलने वाले -2 तेरे भेद अजीब निराले अब हाथ पकड़ के बचा ले जीवन के कठिन सफ़र में तेरे बिन, तेरे बिन, तेरे बिन…
तेरे क्रूस की छाँव में अब से -2 मुझे मिलना अपने रब से तूने प्यार किया ऐसा सबसे बज जाए पाप डगर में तेरे बिन, तेरे बिन, तेरे बिन…
Tere Bin Ye Naiyya Meri
आवश्यक सुधार के लिए कृपया सूचित करें… धन्यवाद