Mera Yeshu Hai Mahan
हमें कहते सभी चांद तारे सारी सृष्टि है मालिक तुम्हारे -2 कभी ना भूलेंगे दिल से तुम्हारी कुर्बान मेरा यीशु है महान मेरा यीशु है महान हां सबसे है महान मेरा यीशु है महान
कितना प्यारा यीशु हमारा, वो है हमारी शान बोले वो तो कांपे धरती, और झुके आसमान -2 हमें कहते हैं नदियों के धारे सारी सृष्टि है मालिक तुम्हारे कभी ना भूलेंगे दिल से तुम्हारी कुर्बान मेरा यीशु है महान मेरा यीशु है महान हां सबसे है महान मेरा यीशु है महान
देखा ना हमने कभी मोहब्बत ऐसा कहीं क्रूस पर चढ़ गया कोई तुम सा नहीं -2 हमें कहते हैं अंबर ये सारे सारी सृष्टि है मालिक तुम्हारे कभी ना भूलेंगे दिल से तुम्हारी कुर्बान मेरा यीशु है महान मेरा यीशु है महान हां सबसे है महान मेरा यीशु है महान
Mera Yeshu Hai Mahan