Mera Yeshu Masih Jab Duniyan Me Tha
मेरा यीशु मसीह जब दुनियाँ में था उसने अच्छे-अच्छे काम किये कभी भीड़ को खिलाया कभी मुर्दों को जिलाया और रोगियों को चंगा किया जय जयकार -2 यीशु की जय जय कार -2
भीड़ थी पाँच हजार चेले थे बिल्कुल लाचार उनको सूझा न कोई उपाय एक लड़का वहाँ आया रोटी पाँच मछली लाया यीशु ने दिया भीड़ को खिला
चार दिन से कबर बन्द आती उसमें से दुर्गन्ध लोगों को न था बिल्कुल विश्वास जैसे यीशु ने पुकारा लाजर बाहर निकल आया यीशु ने दिया मुर्दे को जिला
बच्चे हम हैं प्यारे-प्यारे हम हैं जगत के उजियारे आज्ञा हम उसकी सदा मानेंगे चाहे खुशी हो या गम रहेंगे हम उसके संग आज्ञा उसकी माना करेंगे
Mera Yeshu Masih Jab Duniyan Me Tha
0 Comments