Mere Geeton Ka Vishay

Mere Geeton Ka Vishay

मेरे गीतों का विषय, तू मेरी आराधना
तेरी महिमा मुझसे होवे, ये मेरी है कामना -2
तुझको मैंने मेरे प्रभु जी, जब से पाया है
तेरे अनोखे प्रेम के आगे, शीश झुकाया है
तेरी महिमा गाने को जो, साज उठाया है
गीत नया जीवन में मेरे, तब से आया है
जीवन का हर-पल अब तेरा, 
तू ही मुझको थामना -2
तेरी महिमा मुझसे होवे, ये मेरी है कामना -2
तेरा वचन जो राहों में मेरे, दीप सा जलता है
मेरे जीवन का हर पहलू, उसमें ढलता है
तेरे वचन के द्वारा मुझको, साहस मिलता है
वह तो कभी न भटकेगा, जो उन पर चलता है
तेरे वचन को थामे रहूँ, ये मेरी हो साधना -2
तेरी महिमा मुझसे होवे, ये मेरी है कामना -2
वक्त चुनौती देकर पूछे, तुमसे बारम्बार
यीशु मसीह को बनाया तुमने, 
जीवन का आधार?
सोचना होगा हर प्राणी को, क्या वो है तैयार?
देखो शायद कल न आए, करना न इनकार
एक दिन करना होगा, 
सबको उसका सामना -2
तेरी महिमा मुझसे होवे, ये मेरी है कामना -2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added