Mere Khatir Yeshu Tune Lahu Baha Diya | Jacinth Kamble

Mere Khatir Yeshu Tune Lahu Baha Diya

मेरे खातिर यीशु तूने 
लहू बहा दिया
कितना प्यार मुझसे तू करता है 
तूने दिखा दिया -2 
इतना प्यार इतना प्यार 
न किसी ने किया
तुझ जैसा यही ये प्यार 
न कोई दे पाएगा -2 
कुर्बानी देने, वो चल पड़ा है
अपनी जान को, उस क्रूस पर -2 
मेरे यीशु ने कोड़े खाए हैं
दर्द होता था, फिर भी सह लिया है
इतना प्यार इतना प्यार 
न किसी ने किया
तुझ जैसा यही ये प्यार 
न कोई दे पाएगा -2
उस सूली पर, मेरा यीशु है
मुझे पापों से, छुड़ाने को -2 
मुक्ति दिलाने, वो आया है
सारे पापियों को, अपना बनाने को
इतना प्यार इतना प्यार 
न किसी ने किया
तुझ जैसा यही ये प्यार 
न कोई दे पाएगा -2
उस दिन को याद, करते हुए
हमारे आंख भी, भर जाते हैं -2
यीशु का प्यार, कितना बड़ा है
उसके बहते लहू, में दिखता है
इतना प्यार इतना प्यार 
न किसी ने किया
तुझ जैसा यही ये प्यार 
न कोई दे पाएगा -2

Mere Khatir Yeshu Tune Lahu Baha Diya

Song : Mere Khatir

Lyrics/Composition : Jacinth Moses K

Vocals/ Music : Jacinth Moses K

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added