Meri Zindagi Teri Amanat Hai | Stuti Ranbhise

Meri Zindagi Teri Amanat Hai

मेरी ज़िन्दगी तेरी, अमानत है 
तूने जीवन दिया, तेरी रहमत है -2
यीशु तू ही मेरी, इनायत है 
तू दौलत मेरी, शौहरत है -2 
शौहरत है 
मेरी ज़िन्दगी तेरी, अमानत है 
तूने जीवन दिया, तेरी रहमत है
माँ के गर्भ में, रचने से पहले, जाना मुझे 
अद्भुत सामर्थ से मुझको, रचाया तूने 
मेरा नाम लेकर तूने, पुकारा मुझे 
तूने हाथ पकड़कर मेरा, चलाया मुझे 
ऐ मेरे प्रभु, ऐ मेरे खुदा 
मेरी ज़िन्दगी तेरी, अमानत है 
तूने जीवन दिया, तेरी रहमत है
हर एक दिन मैं तेरा, धन्यवाद करूँ 
तेरे कामों की हर दिन, प्रशंसा करूँ 
अद्भुत प्रेम का है झरना, तू ही मेरे प्रभु 
तू ही जिंदा खुदावंद, राजा है तू ही तू 
ऐ मेरे प्रभु, ऐ मेरे खुदा 
मेरी ज़िन्दगी तेरी, अमानत है 
तूने जीवन दिया, तेरी रहमत है
हम गाएं यीशु नाम -4 
कठिनाइयों में भी, न तूने छोड़ा मुझे 
शैतानी चालों से मुझको, बचाया तूने 
महामारी से भी हमको, बचाया तूने 
अंधकार की शक्ति से, छुड़ाया हमें 
ऐ मेरे प्रभु, ऐ मेरे खुदा 
मेरी ज़िन्दगी तेरी, अमानत है 
तूने जीवन दिया, तेरी रहमत है -2 

Meri Zindagi Teri Amanat Hai | Stuti Ranbhise

Lyrics & Composition: Mrs. Madhuri Sanjay Ranbhise

Vocals:- Stuti Sanjay Ranbhise

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added