Naya Ham Geet Gaayenge
नया हम गीत गायेंगे
यीशु की महिमा के
सारा संसार स्वर्ग एक सुर में
यीशु की जय गायेंगे
मुक्ति हाँ मुझको ये यीशु ने है दी
अपना लहू बहाकर कीमत उसने दी -2
हम जायेंगे सब मिलकर
नाचेंगे साज हम बजायेंगे मिलकर -2
नया हम गीत गायेंगे
मेरे गुनाहों को वो याद ना करे
दुष्कर्मों का हिसाब वो ना रखे -2
स्तुति करेंगे हम मिलकर
नाचेंगे साज हम बजायेंगे मिलकर -2
नया हम गीत गायेंगे
युग युग आनंद उत्सव हम साथ मनाएंगे
जीवन जल के झरनों से प्यास बुझाएंगे -2
हम खायेंगे जीवन के फल
नाचेंगे साज हम बजायेंगे मिलकर-2
नया हम गीत गायेंगे
0 Comments