Paawan Hai Wo Prabhu Hamara

Paawan Hai Wo Prabhu Hamara

पावन है वह प्रभु हमारा
उसकी जय जयकार करो
निर्बल का वह बल है न्यारा
उसकी जय जयकार करो
जय हो -3 जय हो -3
दीन दुखियों का है दाता
भटके हुओं को राह दिखाता
सीधे मार्ग में हमें चलाता
उसकी जय जयकार करो
प्रभु हमारा बड़ा महान
निर्बुद्धियों को देता ज्ञान
पतितों के वह बचाता प्राण
उसकी जय जयकार करो
प्रभु की महिमा अपरम्पार
जग का वह है तारणहार
मानो उसे अपना आधार 
उसकी जय जयकार करो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added