Prarthna Ka Uttar Dene Wale
प्रार्थना का उतर देने वाले
तेरे सम्मुख आता हूँ
स्वर्गीय अनुग्रह का भण्डार खोल
आशीष से हमको तू भर
सुन मेरी प्रार्थना उतर दे
सुन कर याचना
वचन से आत्मा की प्यास बुझा
भर हमें आत्मिक वरदानों से
हदय अर्पण करते तुझको
सारी आशीष से तू भर
पुत्र के नाम से माँगेगा जो
उतर शीघ्र ही पाएगा वो
प्रतिज्ञा हमसे की है अनमोल
रहेगी सदा जो अटल
पाप और रोगों से तू ही छुड़ा
लहू से जो क्रूस पर तूने बहा
हदय अर्पण करते तुझ को
पूरे विश्वास से तू भर
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।