Pukaro Yeshu Ko Jab Ho Pareshan Lyrics
पुकारो यीशु को, जब हो मुसीबत घेरे तूफ़ान आँधी, जीवन में कभी सेवा है ये मुफ्त, सभी के लिए जब हो परेशान, पुकारो यीशु को
स्वर्गीय टेलीफोन है, हाथ में मेरे ये जिससे पाऊं उत्तर, सारी प्रार्थना के स्वर्गीय पिता का, बनाया हुआ है जब हो परेशान, पुकारो यीशु को
रोक न सका शैतान, उत्तर प्रार्थना का असर है ये अदभुत, मसीही जीवन का स्वर्ग पर विराजित है, वो मेरा पिता जब हो परेशान, पुकारो यीशु को
Pukaro Yeshu Ko Jab Ho Pareshan
0 Comments