Pyar Se Jisne Tumko Banaya
प्यार से जिसने तुमको बनाया -2 उसको भूले हो क्यों, गम के मारे? -2 फिर जिसे चाहे आवाज़ देना -2 सबसे पहले खुदा को पुकारो -2
चाहे सारा जहाँ तुझसे रूठे सच का दामन न हाथों से छूटे -2 साँच पर आँच आती नहीं है -5 तू हो सच्चे तो हिम्मत न हारो -2 प्यार से जिसने तुमको बनाया -2
आदमी से न फ़रियाद करना जिसके हाथों में जीना न मरना -2 जिसके हाथों में है सब सहारा -5 उसके आगे तुम दामन पसारो -2 प्यार से जिसने तुमको बनाया -2
Pyar Se Jisne Tumko Banaya