Rahmat Teri Khuda Kaise Byaan Main Karunga | Tere Hi Naam Se Ye Jahaan | Glory To God India

Rahmat Teri Khuda Kaise Byaan Main Karunga

तेरे ही नाम से ये जहाँ 
तेरे ही नाम से हूँ मैं खड़ा 
तेरा ही नाम सबसे भला 
तेरा ही नाम मैंने चाहा 
तेरा ही नाम मैंने पाया 
तेरे ही नाम में है शिफा -2 
रहमत तेरी खुदा
कैसे बयाँ मैं करूँगा 
जब तक मुझमें है जान 
ख़िदमत तेरी मैं करूँगा -2 
लब्जों से कैसे हो बयाँ 
कितना अनोखा तेरा प्यार
कुर्बानी तेरी है ये खास 
हर मुश्किल में तू देता साथ 
शर्मिंदगी को देता मात 
मुझको है बस, तुझसे ही आस -2
रहमत तेरी खुदा
कैसे बयाँ मैं करूँगा 
जब तक मुझमें है जान 
ख़िदमत तेरी मैं करूँगा -2 
अब चाहे कुछ भी हो जाए, न लौटूंगा 
बख्शी है ये ज़िन्दगी, जो तूने खुदा 
हर उम्मीद, मेरा हौसला 
अब तुझसे जुड़ा
सरताज़ है मेरा खुदा, मेरा येशुआ -2 
रहमत तेरी खुदा
कैसे बयाँ मैं करूँगा 
जब तक मुझमें है जान 
ख़िदमत तेरी मैं करूँगा -2 

Rahmat Teri Khuda Kaise Byaan Main Karunga

Written by Abhishek Raj Masih

DVD purchase link – https://amzn.to/3No7toH

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added