Rahmat Teri Khuda Kaise Byaan Main Karunga
तेरे ही नाम से ये जहाँ तेरे ही नाम से हूँ मैं खड़ा तेरा ही नाम सबसे भला तेरा ही नाम मैंने चाहा तेरा ही नाम मैंने पाया तेरे ही नाम में है शिफा -2
रहमत तेरी खुदा कैसे बयाँ मैं करूँगा जब तक मुझमें है जान ख़िदमत तेरी मैं करूँगा -2
लब्जों से कैसे हो बयाँ कितना अनोखा तेरा प्यार कुर्बानी तेरी है ये खास हर मुश्किल में तू देता साथ शर्मिंदगी को देता मात मुझको है बस, तुझसे ही आस -2 रहमत तेरी खुदा कैसे बयाँ मैं करूँगा जब तक मुझमें है जान ख़िदमत तेरी मैं करूँगा -2
अब चाहे कुछ भी हो जाए, न लौटूंगा बख्शी है ये ज़िन्दगी, जो तूने खुदा हर उम्मीद, मेरा हौसला अब तुझसे जुड़ा सरताज़ है मेरा खुदा, मेरा येशुआ -2 रहमत तेरी खुदा कैसे बयाँ मैं करूँगा जब तक मुझमें है जान ख़िदमत तेरी मैं करूँगा -2
Rahmat Teri Khuda Kaise Byaan Main Karunga
Written by Abhishek Raj Masih
DVD purchase link – https://amzn.to/3No7toH