Sabse Pyara Yeshu Naam
यीशु नाम यीशु नाम -2
आता हूं मैं, यीशु नाम से
कहता हूं मैं, यीशु नाम से -2
यीशु नाम आगे
हर घुटना टिक जाए -3
यीशु मसीह खुदा है
हर जबान ये गाए -2
यीशु नाम यीशु नाम
सबसे प्यारा यीशु नाम -2
आता हूं मैं...
पहने हूं मैं रूह के कपड़े
हाथों में दोधारी तलवार -2
यीशु नाम से तोड़ दिए हैं
मैंने दुश्मन के सब हथियार
यीशु नाम से खोला
हर बरकत खुल जाए -2
यीशु नाम से डांटा
शैतान नज़र ना आए -2
यीशु नाम यीशु नाम -2
सबसे प्यारा यीशु नाम -2
आता हूं मैं...
बदरूहों को रोंदो जाओ
सांपों को पैरों से कुचलो -2
इख्तियार ये यीशु मसीह ने
हमें दिया है और ये कहा है -2
शैतान की चालों से
कुछ नुकसान न होगा -2
नाम हमारा जन्नत में
यीशु ने लिखा है -2
यीशु नाम यीशु नाम -2
सबसे प्यारा यीशु नाम
मुक्त किया है यीशु नाम ने
छुड़ा लिया है यीशु नाम ने -2
यीशु नाम यीशु नाम -2
सबसे प्यारा यीशु नाम
ताकत वाला यीशु नाम
रहमत वाला यीशु नाम
बरकत वाला यीशु नाम
कुदरत वाला यीशु नाम
सबसे ऊंचा यीशु नाम
सबसे पहला यीशु नाम
अल्फा है यीशु नाम
ओमेगा यीशु नाम
शिफा देता यीशु नाम
मुक्ति देता यीशु नाम
माफी देता यीशु नाम
शांति देता यीशु नाम
सबसे प्यारा यीशु नाम -2
0 Comments