18.4 C
Shimla
Saturday, September 30, 2023

Sachhi Mohabbat Ho Tum | Raj Kumar Negi

Sachhi Mohabbat Ho Tum

सब कुछ तेरा प्रभु क्या मैं दे पाऊं
छोटी सी जिंदगी है तुझमें जी पाऊं
सच्ची मोहब्बत हो तुम यीशु ईश्वर हो तुम
हालेलूय्याह सच्ची मोहब्बत हो तुम
सारी सृष्टि में ढूंढा कहीं ना पाया
मन से ढूंढा तो मन में ही पाया
सच्ची मोहब्बत हो तुम यीशु ईश्वर हो तुम
हालेलूय्याह सच्ची मोहब्बत हो तुम
छिपना चाहूं तो छिप मैं ना पाऊं
भूलना भी चाहूं तो भूल मैं ना पाऊं
सच्ची मोहब्बत हो तुम यीशु ईश्वर हो तुम
हालेलूय्याह सच्ची मोहब्बत हो तुम
तेरी वाणी से सृष्टि रचाया
लहू की कुर्बानी से हम को बचाया
सच्ची मोहब्बत हो तुम यीशु ईश्वर हो तुम
हालेलूय्याह सच्ची मोहब्बत हो तुम
तूने दिया धन तुझको दे पाऊं
तुझ में मरूं संग तुझ में जी पाऊं
सच्ची मोहब्बत हो तुम यीशु ईश्वर हो तुम
हालेलूय्याह सच्ची मोहब्बत हो तुम

Written By:- Raj Kumar Negi

1 Comment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss