21.4 C
Shimla
Friday, September 29, 2023

Sirf Hai Masih Aasha Meri | Sheldon Bangera

Sirf Hai Masih Aasha Meri

सिर्फ है मसीह आशा मेरी
ज्योति बल वो गीत मेरा
वो नींव है, मजबूत चट्टान  
आँधी सूखा या तूफान
क्या ऊँचा प्रेम गहरी शांति
जहाँ भय न हो, संघर्ष भी
सहायक है, सब कुछ मेरा
मसीहा के प्रेम में मैं खड़ा
मसीह मेरा इंसान बना
पूर्ण खुदावंद है जन्मा
धार्मिकता का प्यारा तौहफा 
पाई प्रेम के बदले घृणा
जब क्रूस पर, यीशु मरा
तृप्त हो गया, क्रोध खुदा का
हर पाप उस पर, डाला गया
यीशु की मृत्यु में मैं जीया
गाड़ा उसे, जमीन में
जग का प्रकाश, अंधेरे में
फिर महिमा से, उज्वल दिन में
जी उठा कब्र से, फिर से
जैसे खड़ा, वो विजय में
श्राप पाप का, टूटा मुझ पर से
मैं उसका हूँ, वो मेरा है
मसीहा के पावन रक्त से
मृत्यु का डर, ना दोष है
यही तो मसीह का बल, मुझमें
पहले साँस से, आखिर तलक
यीशु लिखता तकदीर मेरी
नरक की शक्ति ना साजिशें
उन हाथों से मुझको, छुड़ा पाएँ
जब तक लौटे या मुझको बुलाए
यीशु की शक्ति में मैं खड़ा

Sirf Hai Masih Aasha Meri | Sheldon Bangera

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss