Soch Na Anek Mauka Hai Zindagi Ka Ek
सोच न अनेक, मौका है ज़िन्दगी का एक हाँ, फिर न मिलेगा दुबारा यीशु बुलाता तुझको प्यार से सोच न अनेक, मौका है ज़िन्दगी का एक
कैसे छोड़ूं मैं ऐश-ओ-आराम गाड़ी बंगला पैसा देता है आराम
सोच न अनेक, मौका है ज़िन्दगी का एक
साथ न जाएगा, मरने के बाद ये उस दिन क्या होगा, जिस दिन न्याय होगा रोते रह जायेंगे बहुत पछतायेंगे
जो होगा होने दो मुझे ऐश करने दो खाता हूँ पीता हूँ आराम से सोता हूँ बाकी बात क्या करना ज़िन्दगी से क्या डरना
सोच न अनेक, मौका है ज़िन्दगी का एक
पश्चाताप कर ज़रा गुनाह कबूल कर तेरा ज़िन्दगी ये नहीं बदल तेरा रास्ता -2
अब मैंने जाना मानता हूँ कहना नहीं गंवाऊंगा मैं हाथ से ये मौका
हालेलूय्याह....
सुनकर लगा अच्छा तुमने माना यीशु सच्चा यीशु के लहू से तुझको मिलेगी मुक्ति -2
सोच न अनेक, मौका है ज़िन्दगी का एक हाँ, फिर न मिलेगा दुबारा यीशु बुलाता तुझको प्यार से
Soch Na Anek Mauka Hai Zindagi Ka Ek