Swarglok Se Swargdoot Ek Laya Ye Sandesha
स्वर्गलोक से स्वर्गदूत एक लाया ये संदेशा मरियम तुझ से पैदा होगा स्वर्ग पिता का बेटा -2 डरी डरी सहमी सहमी सी फिर यूँ पूछे मरियम मैं क्या जानू स्वर्गदूत जी ये सब कैसे होगा -2 स्वर्गलोक से स्वर्गदूत एक लाया ये संदेशा
स्वर्गदूत बोला मरियम से सुन ऐ धन्य कुँवारी पावन आत्मा स्वर्गलोक से तुझ पर जब उतरेगा -2 प्रभु की सामर्थ से तुझको एक बालक उत्पन्न होगा मृत्यु लोक में स्वर्गधाम की वो ही आशा होगा -2 स्वर्गलोक से स्वर्गदूत एक लाया ये संदेशा मरियम तुझ से पैदा होगा स्वर्ग पिता का बेटा -2
मरियम तेरा पुत्र बनेगा राजाओं का राजा अंत न होगा उसके राज्य का प्रभु का ये है वादा -2 मरियम बोली स्वर्गदूत जी मैं दासी प्रभु की पूरा होगा वचन प्रभु का कहाँ कोई अंदेशा -2 स्वर्गलोक से स्वर्गदूत…
Swarglok Se Swargdoot Ek Laya Ye Sandesha
Music & Arrangement by Rajinald Vijay Milton (Reji Milton)
Lyrics by Edward Singh
0 Comments