Tera Aadar Main Karun | Har Din Main Stuti Teri Karun
हर दिन तेरी, स्तुति मैं करूँ ऐसा प्रभु, मुझको तू बना हर पल तेरा धन्यवाद करूँ ऐसा प्रभु, मुझको तू सिखा ज़िन्दगी भर, तेरी राहों पर चलूँ ऐसा प्रभु, मुझको तू सिखा अपनी आँखे, तेरी ओर लगा सकूं ऐसा प्रभु, मुझको तू बना
तेरा आदर मैं करूँ तेरी स्तुति मैं करूँ क्योंकि तू ही, सिर्फ मेरा पिता तेरी आशीष मैं चाहूँ तेरा सामर्थ मैं पाऊं क्योंकि मैं हूँ तेरा, पिता
अपनी ज़रूरत मैं तुझसे ही मांग सकूं ऐसा प्रभु, मुझको तू बना अपने दुःख को तुझसे ही बाँट सकूं ऐसा प्रभु मुझको तू सिखा तेरी महिमा के काम, दुनियां को बता सकूं ऐसा प्रभु, मुझको तू सिखा तेरे वचन को, लोगों को सुना सकूं ऐसा प्रभु, मुझको तू बना
तेरा आदर मैं करूँ तेरी स्तुति मैं करूँ क्योंकि तू ही, सिर्फ मेरा पिता तेरी आशीष मैं चाहूँ तेरा सामर्थ मैं पाऊं क्योंकि मैं हूँ तेरा, पिता
तूने धन्य किया है मुझे अपनी दया दिखा के प्रभु अंत तक तेरे पीछे, मैं चलूं ऐसा प्रभु, मुझको तू बना -2 तेरा आदर मैं करूँ तेरी स्तुति मैं करूँ क्योंकि तू ही, सिर्फ मेरा पिता तेरी आशीष मैं चाहूँ तेरा सामर्थ मैं पाऊं क्योंकि मैं हूँ तेरा, पिता
Tera Aadar Main Karun | Har Din Main Stuti Teri Karun | ft. Arnold Gowda, Karuna Purty, Smita Gowda, Anita
Main Voice : Arnold Gowda & Karuna Purty.
Background Vocal : Smita Gowda, Anita.