Tera Anugrah Kafi Hai
महान विश्वासयोग्य प्रभु
बदलता पापी दिल को तू
सुखदाई झरनों में चलाता हमको
करुणा में
कोई जुदा न कर सके हमें
सुधि कर तेरे लोगों की
सुधि कर तेरे बच्चों की
सुधि कर तेरे वाचे (वादे) की प्रभु
तेरा अनुग्रह काफी है -2
तेरा अनुग्रह काफी है, मेरे लिए
महान है प्रेम और न्याय तेरा
निर्बल को बलवान का अगुवा बनाता
तू हमको तारक गीतों में चलाता
और गाएं तेरे जन प्रभु
सुधि कर तेरे लोगों की
सुधि कर तेरे बच्चों की
सुधि कर तेरे वाचे (वादे) की प्रभु
तेरा अनुग्रह काफी है -2
तेरा अनुग्रह काफी है, मेरे लिए
सुधि कर तेरे लोगों की
सुधि कर तेरे बच्चों की
सुधि कर तेरे वाचे (वादे) की प्रभु
तेरा अनुग्रह काफी है -2
तेरा अनुग्रह काफी है, मेरे लिए
तेरा अनुग्रह काफी है
स्वर्ग अब मेरे साथ है
तेरा अनुग्रह काफी है, मेरे लिए
तेरा अनुग्रह काफी है
डूबूं तेरे प्यार में
तेरा अनुग्रह काफी है, मेरे लिए
Tera Anugrah Kafi Hai | Sheldon Bangera
0 Comments