Tera Rab Mera Rab Sota Nahin
तेरा रब्ब, मेरा रब्ब, सोता नहीं सो जाए ऐसा कभी होता नहीं उँघता नहीं, सदा जागता है वो -2 गिरने वालो को हरदम सम्भालता है वो -2
हमें सूरज की गर्मी जलाती नहीं -2 रात को चाँदनी भी सताती नहीं -2
हम पे तेरी वफाओं का साया रहा -2 हर सफ़र में तेरा हाथ हम पे रहा -2
हमने रहमत के चशमों से पानी पिया -2 खून अकदस से दामन को उजला किया -2
मौत की वादियों से गुजर हो मेरा -2 पर मसीह नासरी होगा राहवर मेरा -2