Tere Bin Main Jaun Kahan?

Tere Bin Main Jaun Kahan?

तेरे बिन मैं जाऊं कहाँ 
मेरे यीशु, मेरे यीशु 
तेरे बिन मैं जीऊं कैसे 
मेरे यीशु, मेरे यीशु 
हालेलू... हालेलूय्याह 
हालेलू... हालेलूय्याह
जब मैं खोया था 
तूने आकर ढूंढ लिया 
जब मैं अकेला था 
तूने मुझको सहारा दिया -2
तेरे पवित्र आत्मा ने घेरे रखा 
अपनी सामर्थ से मुझको भरता रहा -2
हालेलू... हालेलूय्याह 
हालेलू... हालेलूय्याह
जब में अंधेरों में था 
तेरे वचन की ज्योति मिली
जब मैं बंधन में था 
तेरे लहू से मुक्ति मिली -2
मेरे टूटे हुए दिल में तूने प्रभु 
जीवन की नदियाँ बहा दिया -2
हालेलू... हालेलूय्याह 
हालेलू... हालेलूय्याह
जब तूने दिल को छुआ 
तेरे होने का एहसास हुआ 
जब तूने मुझको चुना 
मुझे जीने का मकसद मिला -2
तेरी इच्छा को पूरी करने प्रभु 
तूने मुझको योग्य बना दिया -2
हालेलू... हालेलूय्याह 
हालेलू... हालेलूय्याह

Lyrics: Jayanti Anand

Vocals: Jayanti Anand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added