Tere Jaisa Koi Nahi | Deke Tune Apne Aap Ko
देके तूने अपने आप को
बदल दिया मेरे जीवन को
छू लिया प्यार ने तेरे ऐसा मुझको
कहता हूँ दिल से तुझको
येशुआ…
तेरे जैसा कोई नहीं -2
कोई नहीं, कोई नहीं -2
मेरी आँखों में तू है
मेरी सांसों में तू है -2
मेरे दिल की धड़कन में, तेरी धड़कन है -2
मैं तुझमें और तू मुझमें रहता है -2
कभी न जुदा, होता है -3
जब मेरा दिल टूटा था
अकेले में रोता था -2
तूने पास आके मुझे, सीने से लगा लिया -2
कभी ना छोड़ूंगा, वादा किया -2
सदा मेरे, संग तू है -3
तेरे जैसा कोई नहीं -2
कोई नहीं, कोई नहीं -2
Tere Jaisa Koi Nahi | Deke Tune Apne Aap Ko | Sunny Vishwas