Tere Jaisa Main Banna Chahta Hun
तेरे जैसा मैं बनना चाहता हूँ तेरे जैसा मैं देखना चाहता हूँ तेरे जैसा मैं बोलना चाहता हूँ तेरे जैसा मैं चलना चाहता हूँ मुझ में दिखे -2 प्रभु यीशु -2
जैसे तू सिद्ध है, मुझे भी सिद्ध बना जैसे तू पवित्र है, पवित्र मुझे बना -2 मुझ में दिखे -2 प्रभु यीशु -2
जैसे तेरा स्वभाव है, वैसा ही मेरा भी हो जैसे तेरा आचरण है, वैसा ही मेरा भी हो -2 मुझ में दिखे -2 प्रभु यीशु -2