14.1 C
Shimla
Friday, June 2, 2023

Recently Added

Tere Lahu Se Paap Dhota Hun

Tere Lahu Se Paap Dhota Hun

तेरे लहू से पाप धोता हूँ -2
तू बढ़ता जा मैं कम होता हूँ -2
तू बढ़ता जा तू बढ़ता जा
तू बढ़ता जा मैं कम होता हूँ
तेरा कलाम दिल में रखा है
तेरा हर एक वादा सच्चा है -2
तेरा ही नाम सबसे अच्छा है -2
अपनी खुदी से हाथ धोता हूँ
तू बढ़ता जा मैं कम होता हूँ
तेरा लहू है मेल का पैगाम
तेरे लहू में सब चैन आराम -2
तेरे लहू से बने बिगड़े काम -2
खुद को लहू में डुबोता हूँ
तू बढ़ता जा मैं कम होता हूँ
तेरे कलाम से शिफा होती 
तेरा कलाम राहों की ज्योति -2
तेरा कलाम है हसीं मोती -2
दिल की माला में पिरोता हूँ 
तू बढ़ता जा मैं कम होता हूँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss