14.4 C
Shimla
Friday, September 29, 2023

Tere Pyar Ke Geet Main Gaun | Sheldon Bangera

Tere Pyar Ke Geet Main Gaun

सागर पहाड़ों से विशाल
है तेरा प्रेम मेरे प्रति
मैं अपने दिल खोले यहाँ
पाने खड़ा हूँ चंगाई
सच्चाई जानकर खुश हूँ
हर रोज मैं हाथ उठाता हूँ
और गाऊँ मैं सदा
तेरे प्यार के गीत
ग रे ग म ग रे
सा नि सा -5
ग रे ग म ग रे
सा नि सा -4
पा पा रे सा
सागर पहाड़ों से विशाल
है तेरा प्रेम मेरे प्रति
मैं अपने दिल खोले यहाँ
पाने खड़ा हूँ चंगाई
सच्चाई जानकर खुश हूँ
हर रोज मैं हाथ उठाता हूँ
और गाऊँ मैं सदा
तेरे प्यार के गीत
तेरे प्यार के गीत मैं गाऊँ -4 
नाचने को दिल करे
जानूँ मूर्खता है यह
दुनियां जब देखे प्रकाश
वे नाचेंगे, जैसे हम अब नाचे
तेरे प्यार के गीत मैं गाऊँ -4

Tere Pyar Ke Geet Main Gaun | Sheldon Bangera

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss